तरया सुजान थाने के दरोगा कमलेश सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ता को दी धमकी।

मुख्यमंत्री के यहां ट्विट करके शिकायत करोगे तो फर्जी मुकदमा लिख के जिला बदर कर दूंगा।  SHO- कमलेश सिंह 

THE INDIA NEWS : 

             

  जिला कुशीनगर के थाना तरया सुजान के समीप ग्राम गड़हीया चिंतामन में हो रहे इंटरलॉकिंग सड़क की जांच गाव के बीजेपी कार्यकर्ता अखिलेश्वर किशोर शाही आईजीआरएस के माध्यम से करा रहे थे। बीते शुक्रवार को विकासखंड अधिकारी विवेकानन्द मिश्रा के द्वारा जांच की गई और गुणवत्ता में कमी पाई तो सचिव को निर्देशित किए की जब तक मानक के स्वरूप काम नहीं हो जाता तब तक पेमेंट नहीं किया जाना चाहिए ।अधिकारी के जाने के बाद प्रधान पति रामरूप यादव व उनके लड़के रितेश यादव के द्वारा बीजेपी कार्यकर्ता अखिलेश्वर किशोर शाही को जान से मारने कि धमकी दी गई और कहा गया कि देखते है तुम्हे कौन बचाता है ।इसकी शिकायत अखिलेश्वर किशोर शाही जी के लड़के इंजी- अरविंद किशोर शाही के द्वारा ट्विटर के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई और एक लिखित प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष कमलेश सिंह को दिया गया। लेकिन कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की गई। रात्रि में करीब 10:00 बजे सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह अखिलेश्वर किशोर शाही के घर पहुंचे और बोले थाने चलने के लिए । अरविंद शाही के द्वारा कहा गया कि सुबह थाने पहुंच जाएंगे - जब सुबह अरविंद शाही थाने पहुंचे तो कमलेश सिंह व सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह प्रधान के प्रभाव में आकर बात करने लगे और बत्मिजी से बात करते हुए अरविंद शाही को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दे डाली । और एसएचओ कमलेश सिंह के द्वारा कहा गया कि तुम बहुत तेज जो मुख्यमत्री के यहां ट्वीट कर रहे हो तो HS खुला है मुकदमा दर्ज करके जिला बदर कर दूंगा । और ये कह दूंगा की तुम मुझे गोली मार रहे हो। आए दिन थाना तरया सुजान का मामला प्रकाश में आता रहता है । आए दिन तरया सुजान में क्राइम बढ़ती हुई नजर आ रही है और प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं ।


अरविंद शाही को थानाध्यक्ष के द्वारा हिस्ट्रीशीटर जैसे शब्द का प्रयोग किया गया । लेकिन कहा जाता है कि इंजीनियर से उलझना नहीं चाहिए अरविंद शाही ने सीक्रेट रिकॉर्डर के द्वारा एसएचओ कमलेश सिंह व सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह के द्वारा दी गई धमकी को रिकॉर्ड कर लिया , अरविंद शाही का कहना है कि जब तक एसएचओ कमलेश सिंह व सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक नहीं मानेंगे । योगी जी के जीरो टॉलरेंस की बात गलत साबित होते दिख रही है । अरविंद शाही की मांग है कि जब तक कार्यवाही सुनिश्चित नहीं होती तब तक चुप नहीं बैठेंगे क्योंकि हम गलत के खिलाफ लड़ रहे है ।l

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी विद्यालय का पैसे खा रहे है अधिकारी - प्रशासन लापरवाह

अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

भारत की नारी भारत का सम्मान । लेडी कम्फर्ट