मंदिर की जमीन पैमाइश करने के एवज मे लेखपाल माँग रहा रिश्वत।


विगत हो की तरया सुजान स्थित ग्राम सभा गड़हिया चिंतामणि मे स्थित राधा कृष्ण मंदिर जो लगभग तीस वर्ष पुराना माना जाता है। यह मंदिर शाही परिवार का है इसमे सारे सर्धालु माथा टेकते है। इस मंदिर मे हमेशा पूजा पाठ होता चला आ रहा है ! बीते कुछ दिनों से मंदिर के बगल मे रहने वाले लोग मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा जमा रहे है। इसकी शिकायत अर्जुन शाही के द्वारा थाना प्रभारी,तहसिलदार,

उपजिलाधिकारी सहित जिलाधिकारी , महोदय को लगभग  चार से पांच बार दिया गया। विगत हो की जिलाधिकारी,महोदय उपजिलाधिकारी महोदय के आदेश के बावजूद भी हल्का लेखपाल मुकेश कुमार जमीन की पैमाइश नही कर रहे है । मुकेश कुमार के द्वारा लगभग सौ बार ये आश्वाशन दिया गया की मै आकर पैमाइश कर दूंगा लेकिन अभी तक मामले का निस्तारण नहीं किया गया । कुछ दिन पहले लेखपाल घर  आकर बोले कुछ खर्चा पानी दीजिये पैमाईश कर दिया जायेगा । जब पूछा गया की कितना खर्च लगेगा तो बीस हजार रुपये का डिमांड लेखपाल मुकेश कुमार द्वारा किया गया । जब पैसा नहीं दिया गया तो जमीन की पैमाईश नही की गयी। अब बात ये है की या तो तमकुही राज तहसील में लेखपाल बड़े है या उपजिलाधिकारी ये समझ से परे है। उपदर्वियो द्वारा लगातार मंदिर परिसर मे गंदगी फैलाई जा रही है। लेकिन लेखपाल के द्वारा पैमाईश नही किया जा रहा। यहाँ आये दिन उपदर्वियो द्वारा मार पिट की सम्भावना बनी रहती है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी विद्यालय का पैसे खा रहे है अधिकारी - प्रशासन लापरवाह

अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

भारत की नारी भारत का सम्मान । लेडी कम्फर्ट