Posts

Breaking News

अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

Image
  Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी बन रही है। हजारों करोड़ों की योजनाएं अयोध्या में तेजी से आकर ले रही है। अयोध्या रेलवे स्टेशन को देश का सर्वश्रेष्ठ स्टेशन बनाने पर काम हो रहा है। अभी पहले फेज का काम चल रहा है प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन के दूसरे फेज का काम शुरू होगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर को अयोध्या पहुंच गए। अयोध्या पहुंचने पर सीएम योगी ने सबसे पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। वह यहां चल रही प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। पीएम मोदी 30 दिसंबर को करेंगे अयोध्या रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए नई ट्रेन का शुभारंभ प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं। पीएम 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

अमिताभ ने पूछा हेलेन से जुड़ा 25 लाख का सवाल

Image
  अमिताभ ने पूछा हेलेन से जुड़ा 25 लाख का सवाल, क्या आप जानते हैं सही जवाब? अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेलेने से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछा, जिसका जवाब ललित कुमार नहीं दे पाए और गेम को बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया. बता दें कि ये सवाल 25 साफ रुपये का था. Kaun Banaega Crorepati 15:  रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15' के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट हेलेन से जुड़ा एक सवाल पूछा, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. बिग बी ने हॉटसीट पर विराजमान ललित कुमार से 25 लाख रुपये का सवाल पूछा था, जिसपर वह अटक गए और गेम को बीच में ही छोड़ने का फैसला ले लिया.  अमिताभ ने पूछा हेलेन से जुड़ा 25 लाख का सवाल बता दें कि सवाल ये था कि ' किस अभिनेत्री का जन्म म्यांमार में हुआ और वह दूसरे विश्व युद्ध के दौरान परिवार के साथ भारत भाग आई थीं?'  वहीं आप्शन में सुलोचना, सुरैया, हेलेन और नादिरा थीं. लेकिन इस सवाल का जवाब ललित कुमार को नहीं पता था. इसलिए उन्होंने बिना रिस्क लिए गेम को छोड़ना सही समझा और अपने साथ 12.50 लाख रुपये की प्राइज मनी लेकर घर वाप गए. बिग बी न

मंदिर की जमीन पैमाइश करने के एवज मे लेखपाल माँग रहा रिश्वत।

विगत हो की तरया सुजान स्थित ग्राम सभा गड़हिया चिंतामणि मे स्थित राधा कृष्ण मंदिर जो लगभग तीस वर्ष पुराना माना जाता है। यह मंदिर शाही परिवार का है इसमे सारे सर्धालु माथा टेकते है। इस मंदिर मे हमेशा पूजा पाठ होता चला आ रहा है ! बीते कुछ दिनों से मंदिर के बगल मे रहने वाले लोग मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा जमा रहे है। इसकी शिकायत अर्जुन शाही के द्वारा थाना प्रभारी,तहसिलदार, उपजिलाधिकारी सहित जिलाधिकारी , महोदय को लगभग  चार से पांच बार दिया गया। विगत हो की जिलाधिकारी,महोदय उपजिलाधिकारी महोदय के आदेश के बावजूद भी हल्का लेखपाल मुकेश कुमार जमीन की पैमाइश नही कर रहे है । मुकेश कुमार के द्वारा लगभग सौ बार ये आश्वाशन दिया गया की मै आकर पैमाइश कर दूंगा लेकिन अभी तक मामले का निस्तारण नहीं किया गया । कुछ दिन पहले लेखपाल घर  आकर बोले कुछ खर्चा पानी दीजिये पैमाईश कर दिया जायेगा । जब पूछा गया की कितना खर्च लगेगा तो बीस हजार रुपये का डिमांड लेखपाल मुकेश कुमार द्वारा किया गया । जब पैसा नहीं दिया गया तो जमीन की पैमाईश नही की गयी। अब बात ये है की या तो तमकुही राज तहसील में लेखपाल बड़े है या उपजिलाधिकारी ये स

बीजेपी नेता अरविंद शाही ने सप्लाई इंस्पेक्टर को लगाई फटकार। कहा राशन कि कालाबाजारी की तो जेल भेज दूंगा।

Image
बीजेपी नेता अरविंद शाही ने सप्लाई इस्पेक्टर को लगाई फटकार ।कहा कोरोना जैसी महामारी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं।  कुशीनगर जिले के तरया सुजान थाना क्षेत्र में खबर मिली कि सरपंच और सप्लाई इस्पेक्टर के द्वारा कोटेदार के ऊपर दबिश दी जा रही थी कि राशन वितरण ना करो। और राशन को बेच कर पैसे हमको दे दो । इसकी जानकारी जब उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री के भतीजे युवा नेता अरविंद शाही को हुई तो तत्काल मौके पे पहुंच सप्लाई इंस्पेक्टर सहित सरपंच को फटकार लगाई व दिशा निर्देश देते हुए कहा कि संभल जाओ वरना जेल जाने के लिए तैयार रहो । इसके बाद कोटेदार का पीठ थपथपाते हुए गांव वालो को कोरोना जैसे बीमारी के बारे में जानकारी दी व सावधानी बरतने की सलाह दी । साथ में 1000 मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी किए। सभी को घरों में रहने का आव्हान किए व किसी भी समय जरुरत पड़ने पर साथ होने का वादा किया ।

काम मानक के स्वरूप हुआ है। बीडीओ विवेकानन्द मिश्रा

Image
बीडीओ ने पुलिस बल का आदेश देकर कराया काम । इंटरलॉकिंग सड़क टूटकर बिखर गई।  ग्राम पंचायत गड़हीया चिंतामन में हुए इंटरलॉकिंग सड़क 1 महीने में टूटकर बिखर गया।   ग्राम गड़हीया चिंतामन जिला कुशीनगर में खंड विकास अधिकारी के द्वारा पुलिस बल उपलब्ध कराकर ग्राम प्रधान को सुरक्षा देकर इंटरलॉकिंग सड़क का काम पूरा करवाया गया । खंड विकास अधिकारी के द्वारा पुलिस बल भेजकर काम करवाना ये साफ साबित होता है कि ग्रामवासियों के अंदर अपना वर्चस्व कायम करना की इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण में कोई भी बाधा उत्पन न हो पाए और काम गलत तरीके से हो सके। इस सड़क में हो रहे धाधली की जानकारी कई बार खंड विकास अधिकारी विवेकानन्द मिश्रा को दी गई। जांच में आए विवेकानन्द मिश्रा ने ग्राम वासियों से हो रहे इंटरलॉकिंग सड़क में हो रहे धाधली के बारे में जानकारी ली ,ग्रामवासियों ने बताया कि मानक के स्वरूप काम नहीं हो रहे है ।  उसके बाद खंड विकास अधिकारी विवेकानन्द मिश्रा ने आश्वासन दिया कि काम मानक के स्वरूप होगा । उसके बाद खंड विकास अधिकारी ने प्रधान का पक्ष लेते हुए  पुलिस बल भेजकर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण पूरा

तरया सुजान थाने के दरोगा कमलेश सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ता को दी धमकी।

Image
मुख्यमंत्री के यहां ट्विट करके शिकायत करोगे तो फर्जी मुकदमा लिख के जिला बदर कर दूंगा।  SHO- कमलेश सिंह  THE INDIA NEWS :                  जिला कुशीनगर के थाना तरया सुजान के समीप ग्राम गड़हीया चिंतामन में हो रहे इंटरलॉकिंग सड़क की जांच गाव के बीजेपी कार्यकर्ता अखिलेश्वर किशोर शाही आईजीआरएस के माध्यम से करा रहे थे। बीते शुक्रवार को विकासखंड अधिकारी विवेकानन्द मिश्रा के द्वारा जांच की गई और गुणवत्ता में कमी पाई तो सचिव को निर्देशित किए की जब तक मानक के स्वरूप काम नहीं हो जाता तब तक पेमेंट नहीं किया जाना चाहिए ।अधिकारी के जाने के बाद प्रधान पति रामरूप यादव व उनके लड़के रितेश यादव के द्वारा बीजेपी कार्यकर्ता अखिलेश्वर किशोर शाही को जान से मारने कि धमकी दी गई और कहा गया कि देखते है तुम्हे कौन बचाता है ।इसकी शिकायत अखिलेश्वर किशोर शाही जी के लड़के इंजी- अरविंद किशोर शाही के द्वारा ट्विटर के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई और एक लिखित प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष कमलेश सिंह को दिया गया। लेकिन कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की गई। रात्रि में करीब 10:00 बजे सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह अखिलेश्वर किश

जांच के बाद मिली जान से मारने कि धमकी ।

अधिकारी के द्वारा जांच हुई  तो गुस्से में आकर ग्राम प्रधान ने अखिलेश्वर शाही को दी जान से मारने कि धमकी।  दिनांक 31/01/2020 को बीडीओ के द्वारा ग्राम गड़हीया चिंतामन में इंटरलॉकिंग सड़क में हो रहे  2 नंबर की काम की जांच करने पहुंचे थे। इसकी जांच अरविंद शाही के द्वारा कराई जा रही थी। अधिकारी मौके का जांच कर के जब गए तो गुस्से में आकर ग्राम प्रधान ने अरविंद शाही के पिता अखिलेश्वर शाही को समस्त ग्रामीणों के सामने जान से मारने कि धमकी दे डाली। कहावत कहीं गई है कि एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी। गोली मारने की धमकी के बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। अखिलेश्वर शाही के द्वारा थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही सुनिश्चित नहीं किया गया । ग्राम प्रधान की दबंगई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और ग्राम प्रधान के ऊपर तरया सुजान थाने कि पुलिस कोई रुख आजमाती नहीं दिख रही है ।